Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:52

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और आयुक्त ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

रायपुर-  लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लगातार लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव समेत बस्तर आईजी और संभाग आयुक्त ने मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने लोकतंत्र के पर्व को हर्षों उल्लास के साथ मनाते हुए आज बस्तर लोकसभा में हो रहे चुनाव में सपरिवार अपना मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की.

वहीं बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्द्ररराज पी और संभाग आयुक्त श्याम धावड़े ने बस्तर के हाटकचोरा मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान सुन्द्ररराज पी ने क्षेत्र के मतदाता से अपिल किया कि बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए लोकतंत्र के व्यवस्था को मजबूत करना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 19:51

नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना” मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त, बोले, भ्रम में ना रहें, किसी का आरक्षण नहीं होगा खत्म

रायपुर-  महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव के बाद ये योजना बंद हो जाएगी। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि जब तक प्रदेश में हमारी सरकार रहेगी ये योजना कभी बंद नहीं होगी। योजना का निरंतर लाभ महिलाओं को मिलता रहेगा।

कोरबा में एक जन सभा को संबोधित करते हुए विष्णु देव साय ने लोगो को आश्वस्त किया कि आदिवासी, अनुसूचित जाति, ओबीसी किसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी राजनीति में है आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता, न होने देंगे।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है।

विष्णुदेव साय ने कहा कि किसी को कांग्रेसियों के बहकावे में आने की जरूरत नही है। आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में 55 वर्षों तक राज किया, अनेकों राज्य में वर्षों-वर्षों तक राज किया। लेकिन आदिवासियों का हित कभी नहीं किया। आदिवासियों को केवल अपना वोट बैंक समझा। यहाँ तक कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भी नहीं किया। श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और आदिवासियों का समुचित विकास हो इसके लिए आदिम जाति कल्याण मंत्रालय भी बनाया। आदिवासियों का असली हित और सम्मान भाजपा करती है, भाजपा की सरकार करती है।

श्री साय ने कहा कि आज एक आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। ये सब भाजपा में ही संभव है।

श्री साय ने कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया।

श्री साय ने कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया। उन्होंने कहा कि 2029 तक हमें भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।

विष्णु देव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया। श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं। उन्होंने 5500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के आदेश भी दे दिए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं। मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है। अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा। मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा। अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती। इसलिए मोदी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा।

सरोज पांडेय अनुभवी प्रत्याशी, उनको सांसद बनाना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि भाजपा ने सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। सरोज पांडेय महापौर, विधायक, सांसद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की केंद्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद जैसे बड़े-बड़े पदों पर रहीं। एक बार में महापौर-विधायक-सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। ऐसी प्रखर वक्ता और योग्य नेत्री को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है, दिल्ली भेजना है। उन्होंने कहा कि एक अनुभवी प्रत्याशी कोरबा की सांसद बनने जा रही हैं।

करतला जनपद की पूर्व अध्यक्ष हुई भाजपा में शामिल

शंखनाद रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष करतला जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री धनेश्वरी कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गोविन्द नारायण पैंकरा ने अपने समर्थकों के संग भाजपा प्रवेश किया और कोरबा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया। शंखनाद रैली में लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्रीगण ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, विधायक गण रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाड़े, प्रेमचंद पटेल, प्रणव कुमार मरपच्ची, धरमलाल कौशिक, भाजपा नेता जोगेश लाम्बा, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, चम्पादेवी पावले, सौरभ सिंह, भाजपा नेता अशोक चावलानी, गोपाल साहू, कृष्ण बिहारी जायसवाल, राजू सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, लोक कलाकार उषा बारले सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 15:32

डिप्टी CM विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस ग्राउंड की जगह PG कॉलेज ग्राउंड में लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, अधिकारी रहे गायब

कवर्धा-  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. हेलीकॉप्टर को शहर के पुलिस लाइन लैंड करना था, लेकिन अचानक पीजी कॉलेज ग्राउंड में लैंड कर दिया गया. जब डिप्टी सीएम उतरे तो पीजी ग्राउंड में पुलिस के अधिकारी गायब रहे.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक पर बैठकर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास पहुंचे. इसको लेकर विजय शर्मा पुलिस प्रशासन पर भड़क गए. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम जब हेलीकॉप्टर से उतरे तो वहां कोई भी पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे.

बता दें कि इस घटना में हेलीकॉप्टर पायलट की चूक बताया जा रहा है. पायलट ने निर्धारित जगह को छोड़कर दूसरे स्थान पर हेलीकॉप्टर उतार दिया.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 15:31

चीफ जस्टिस ने न्यायिक आवासीय कॉलोनी रामपुर कोरबा में निर्माण कार्य का किया वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास

रायपुर-   छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कोरबा जिले में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण के लिये आवासीय कॉलोनी का वर्चुअल भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी जिले में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी उत्साहवर्धक एवं नयी ऊर्जा का संचार करने वाली होती है, जिससे उनके कार्यकुशलता में और दक्षता में वृद्धि होती है, जिले के नये कॉलोनी ऐसा बने जो राज्य के लिये एक मिसाल साबित हो।

चीफ जस्टिस श्री सिन्हा ने आवास गृह निर्माण के लिए न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ताकि आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए न्यायालयीन अधिकारियों को भी इस परियोजना की सतत् निगरानी रखने के लिए भी कहा।

भूमि पूजन एवं आधारशिला के कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफालियो जज गौतम भादुड़ी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आवास मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है, चीफ जस्टिस के द्वारा सभी जिलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला न्यायालयों में आवास की कमी है। न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी को सर्वसुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराये जाने पर उनके कार्य में कुशलता होगी वे बिना किसी मानसिक दवाब से अच्छे से अच्छा कार्य तत्परता से करेगें। भारत संचार निगम लिमिटेड एवं लोक निर्माण विभाग से सतत् प्रयास कर वर्चुअल मोड में आवासीय कॉलोनी के भूमिपूजन एवं आधारशिला कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिये न्यायिक आवासीय परिसर रामपुर कोरबा में आवासीय परिसर का निमार्ण एवं कटघोरा में आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया है। जिसका छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी, पोर्टफोलियो जज कोरबा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आधारशिला रखी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, द्वारा मुख्य न्यायाधिपति और पोर्टफोलियो जज का स्वागत करते हुए कोरबा जिला को नई सर्वसुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी की सौगात देने के लिए स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट कोरबा अपर सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, ज्योति अग्रवाल, विक्रम प्रताप चन्द्रा, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजि. सीमा प्रताप चन्द्रा, सत्यानंद प्रसाद, प्रतिक्षा अग्रवाल, ऋचा यादव, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष अनिष सक्सेना, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण अमरनाथ कौशिक, मानसिंह यादव, मीनू त्रिवेदी, प्रशासनिक अधिकारी पी.के. देवांगन, न्यायालय उप अधीक्षक, अनिल कुमार पटेल, लेखापाल एवं जिला न्यायालय कोरबा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित व्यवहार न्यायालय कटघोरा के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश श्रद्धा शुक्ला शर्मा, मधु तिवारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, कु. रूपल अग्रवाल, राहूल शर्मा, सिद्धार्थ आनंद सोनी एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 15:29

अशोका बिरयानी में लगा ताला, पत्रकारों से बदसलूकी पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कही यह बात…

रायपुर- अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर की सफाई के दौरान हुई मौत और उसके बाद सेंटर के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों से की गई बदसलूकी पर कार्रवाई हुई है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जब तक जांच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा.

बता दें कि लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था. लेकिन दोनों गटर में फंस गए. किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 14:04

लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर पहुंचे रायपुर, इस नंबर पर कर सकते हैं चुनाव से जुड़ी शिकायत

रायपुर- रायपुर लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग ने गुजरात कैडर के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस बिपिन शंकर राव अहीरे को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उक्त आदेश के तहत अहीरे 18 अप्रैल को रायपुर में पहुंच गए. निर्वाचन/ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर इस मोबाइल नंबर 764704 6304 पर संपर्क किया जा सकता है.

बता दें कि आईपीएस अहीरे को रायपुर लोकसभा क्रमांक 8 के विधानसभा क्रमांक 45 बलोदा बाजार, विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा, विधानसभा क्रमांक 47 धरसींवा, विधानसभा क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण, विधानसभा क्रमांक 49 रायपुर शहर पश्चिम, विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर शहर उत्तर, विधानसभा क्रमांक 51 रायपुर दक्षिण, विधानसभा क्रमांक 52 आरंग और विधानसभा क्रमांक 53 अभनपुर के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 14:03

दो साल से नगर निगम को टैक्स न देने वाले हो जाएं सावधान… निगम ने कर ली है पूरी तैयारी

रायपुर- रायपुर नगर निगम को 2 वर्षों से टैक्स न देने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. खबर ये है कि नगर निगम ने ऐसे लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है. रायपुर नगर निगम ने इस वर्ष यानी वर्ष 2024-25 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का लक्ष्य 350 करोड़ कर दिया है. यही कारण है कि नगर निगम ने इस लक्ष्य को पाने के लिए ऐसे संपत्तिधारियों पर है, जिन्होंने लगातार दो साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है.

इस साल प्रॉपर्टी टैक्स वसूली बढ़ाने को लेकर राजस्व अधिकारियों की बैठक जोन-2 कमिश्नरी में हुई. नगर निगम के अधिकारियों ने दो साल से टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 13:19

लोकसभा चुनाव 2024 : बस्तर में मतदान शुरू होते ही लखमा ने डाला मत, कश्यप ने मंदिर में टेका माथा

जगदलपुर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. 

सुकमा में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान के बाद चर्चा में भारी मतों से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बस्तर में मौदी मैजिक नहीं दादी मैजिक चला है. उन्होंने जीत के बाद सबसे पहले पोलावरम बांध का मुद्दा सुलझाने और सुकमा तक रेल लाइन लाने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने अपने गृहग्राम कलचा में की भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे मतदान करने के लिए रवाना होंगे.

वहीं नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है. देश और प्रदेश को दोगुनी गति से विकास प्रदान करने के लिए सरकार काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को लोगो ने अपना आशीर्वाद दिया है. पूरे प्रदेश में हमारे प्रत्याशी जीतकर आ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की गति से विकास करने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप रिकॉर्ड मत से विजय प्राप्त कर रहे हैं.

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट संसदीय क्रमांक -10 मे 8 विधानसभा और 6 जिले शामिल हैं. इन 8 विधानसभा में जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, कोण्डागांव, नाराय़णपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाडा शामिल है. जगदलपुर विधानसभा के 175 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं बस्तर विधानसभा में 7 से 5 बजे तक मतदान होगा.

इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्र सहित चित्रकोट विधानसभा, बीजापुर विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा, कोंडागांव विधानसभा, नारायणपुर विधानसभा और सुकमा विधानसभा में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 13:12

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी संशोधित तिथियों के अनुसार पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षा 16 जून 2024 को होगी।

इसी प्रकार पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को, प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को तथा बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

Chhattisgarh

Apr 19 2024, 12:04

बीजेपी नेता ने कांग्रेस न्याय गारंटी फॉर्म में की छेड़छाड़ और लिखी अपशब्द, कांग्रेस ने शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने भाजपा नेता शरद राठौर के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस न्याय गारंटी फार्म में छेड़छाड़ और अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया है. कसार ने इसके खिलाफ रायपुर कोतवाली थाने में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अभिषेक कसार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक न्याय गारंटी पत्र आने के बाद जनता में भारी उत्साह है. भाजपा के नेता अपनी हार देख कर बौखला गए हैं और ऐसा दुष्प्रचार कर रहे हैं. इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, महामंत्री प्रवीण चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल, युवा कांग्रेस रायपुर जिला महासचिव राहुल तिवारी, मोहसीन खान उपस्थित थे.